Breaking News
Home / अपराध / पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामियां सहित दो बदमाशों को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार इनामियां सहित दो बदमाशों को लगी गोली

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश क्रम में अपराध एवम् अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनाँक 14/15.07.2023 की रात्रि में थाना सैदपुर अंतर्गत लूट की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैदपुर व स्वाट टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागे जिन्हें टोडरपुर गाँव के पास घेराबंदी किया गया, दोबारा बदमाशों द्वारा फायरिंग किया गया, जिससे कि आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा किये गए फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी, जिससे वो घायल हो गए, प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। अन्य आवश्यक कार्यवाही सम्बन्धित थाने द्वारा की जा रही है।

घायल अभियुक्त का नाम व आपराधिक इतिहास –

1.सोनू बिन्द पुत्र नन्दू बिन्द निवासी ग्राम सकरा थाना कोतवाली ग़ाज़ीपुर

1-मु0अ0सं0 119/22 धारा 395, 412 भादवि थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर

2- मु0अ0सं0 04/23 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैगेस्टर एक्ट  थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर

3-मु0अ0सं0 07/23 धारा 379/411 भादवि थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर

4-मु0अ0सं0 66/23धारा 307 भादवि व 3/25 आर्म एक्ट थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर

5-मु0अ0सं0 10/23 धारा 392/411 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर

6-मु0अ0सं0 123/23 धारा 457,380,411 भादवि थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर

  1. मु0अ0सं0 07/19धारा 395/412/413/414 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  2. मु0अ0सं0 35/19 धारा 395/412/413/414 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  3. मु0अ0सं0 152/21 धारा 413/414 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  4. मु0अ0सं0 236/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  5. मु0अ0सं0 242/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 394,411 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  6. मु0अ0सं0 270/18 धारा 41,411,413,414,419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  7. मु0अ0सं0 593/19 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  8. मु0अ0सं0 676/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  9. मु0अ0सं0 709/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  10. मु0अ0सं0 975/17 धारा 354/ 452/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  11. मु0अ0सं0 1362/17 धारा 363,376 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर
  12. मु0अ0सं0 3628/17 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली गाजीपुर
  13. मु0अ0सं0 41/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना नन्दगंज गाजीपुर
  14. मु0अ0सं0 133/22 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि थाना नन्दगंज गाजीपुर
  15. मु0अ0सं0 18/23 धारा 392/411/420 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर
  16. मु0अ0सं0 161/23 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैदपुर
  17. मु0अ0सं0 621/20 धारा 379/411/420 भादवि थाना सैदपुर गाजीपुर

2.देवेंद्र बिन्द उर्फ देवा बिन्द पुत्र जयहिंद बिन्द निवासी ग्राम बकरबाद थाना कोतवाली ग़ाज़ीपुर

1-मु0अ0सं0 78/23 धारा 392,411 भादवि थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर ।

बरामदगी

01 अदद लूट की स्प्लेंडर प्लस, 01 अदद पिस्टल .32 बोर, 04 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस व 01 अदद जिंदा कारतूस.315 बोर, लूट का बैग जिसमे UP65MT0577 के कागजात व 3500 रुपये नगद ।

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्तार अंसारी था देश का सबसे बड़ा माफिया, सपा प्रत्याशी का बयान निंदनीय- आशुतोष राय

गाजीपुर। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष आशुतोष राय ने पत्रकारो को बताया कि मुख्‍तार अंसारी …