Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / पियरी तरांव चकेरी मार्ग पर जलजमाव होने से राहगीर परेशान  

पियरी तरांव चकेरी मार्ग पर जलजमाव होने से राहगीर परेशान  

गाजीपुर। वाराणसी नेशनल हाइवे मार्ग से पियरी ,तरांव रेलवे स्टेशन होते हुए चकेरी मार्ग की लम्बाई लगभग 6 कि० मी० हॆ। पियरी बाजार व प्राथमिक विद्यालय के पास सङक जगह जगह टूट फूट जाने जाने से हमेशा कीचङ युक्त गंदा पानी जमा होता रहता हॆ।वर्षा के दिनों मे स्थिति काफी खराब हो जाती हॆ। सङक का पानी घरों मे प्रवेश करता हॆ। पानी जमा होने से साइकिल,मोटरसाइकिल तथा अन्य वाहन से यात्रा करने वाले नागरिक आये दिन गिरकर घायल होते रहते हॆ।पता नही चलता हॆ की सङक में गढ्ढा हॆ या गढ्ढे मे सङक हॆ।उस समय स्थिति हास्यापद हो जाती हॆ जब राहगीर पानी मे गिर पङते हॆ कपङे खराब हो जाते हॆ। पियरी बाजार से गांव तक एक कि० मी० सङक की हालत काफी खराब हॆ।सङक नदी के रुप मे तब्दील हो जाता हॆ।उक्त मार्ग की काफी लम्बे अर्से से मरम्मत न होने से जानलेवा बन गया हॆ।मार्ग से सटा प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक तथा इण्टर कालेज हॆ।हजारों छात्रों सहित तरांव रेलवे स्टेशन तथा दर्जनो गावों के नागरिक इसी मार्ग से होकर गुजरतॆ हॆ।फिर भी शासन , प्रशासन व विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हॆ। प्रदेश सरकार द्वारा पिछले वर्ष गढ्ढा मुक्त करने की घोषणा कॆ बावजूद कोई कार्य नही किया गया।  पियरी ग्राम के ग्राम प्रधान कृपाशंकर कुशवाहा,देवनाथ कुशवाहा,मो० सहीद खां,डा० संतोष कुशवाहा,डा० शिवकुमार कुशवाहा,हरिहर,रामकुंवर कुशवाहा,प्रधानाध्यापक संजय कुशवाहा ,मनोज सोनकर,रमेश कुशवाहा,रामलाल कुशवाहा ने मांग किया हॆ।टूटी फूटी सङको की मरम्मत करके पानी निकासी के लिए नाली का निमार्ण कराया जाय ताकि आवागमन की समस्या दूर हो सके।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

सेना जवान के लिए समूचा देश एक परिवार: लेफ्टिनेंट आई पी मौर्य

गाजीपुर। सेना के जवानों के लिए समूचा देश उनका एक परिवार व नागरिक परिजन के …