Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासीय मेडिकल कालेज गाजीपुर में अगस्‍त माह से शुरु हो जाएगी दूरबीन विधि से आपरेशन- प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा

महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासीय मेडिकल कालेज गाजीपुर में अगस्‍त माह से शुरु हो जाएगी दूरबीन विधि से आपरेशन- प्रोफेसर डा. आनंद मिश्रा

गाजीपुर। महर्षि विश्‍वामित्र स्‍वशासीय मेडिकल कालेज गाजीपुर में अगस्‍त माह से दूरबीन विधि से ऑपरेशन शुरु हो जायेगा। इस खबर से जनपदवासियों में हर्ष है कि अब बड़े-बड़े अस्‍पतालों की सुविधा गाजीपुर के मेडिकल कालेज में ही मिल रही है। लैप्रोस्‍कोपिक सर्जरी यानी दूरबीन विधि की सुविधा उपलब्‍ध होने पर मरीजों को बड़ी सहुलियत मिलेगी। इस संदर्भ में मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर डा. आनंद कुमार मिश्रा ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि लैप्रोस्‍कोपिक सर्जरी की मशीनें मेडिकल कालेज में आ गयी हैं उसे इंस्‍टाल किया जा रहा है, इंस्‍टाल करने के बाद उसका ट्रायल किया जायेगा और अगस्‍त के प्रथम सप्‍ताह से दूरबीन विधि से मेडिकल कालेज में आपरेशन शुरु हो जायेगा। उन्‍होने बताया कि इस विधि से आपरेशन होने पर मरीजों को काफी सहुलियतें मिलती हैं। मरीज को कम से कम अस्‍पताल में रहना पड़ता है। आपरेशन के तीन-चार घंटे बाद ही मरीज को घर वापस भेज दिया जाता है। जबकि सामान्य विधि से आपरेशनों में कम से कम आठ दिन तक अस्‍पताल में रहना पड़ता है इसके अलावा कम रक्‍तश्राव होता है। दर्द एकदम नही होता है और मरीज शीघ्र ही स्‍वस्‍थ होकर अपना जीवनयापन शुरु कर देता है। डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि मेडिकल कालेज में नये प्रयोग के तहत कार्यरत नर्सिंग स्‍टाफों को ट्रेनिंग देकर उनको समय के साथ बदलकर मार्डन तकनीक के अनुसार काम करने के लिए प्रेरित किया जायेगा। उन्‍होने बताया कि अच्‍छे इलाज और अच्‍छी व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध होने से मरीजों की संख्‍या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। हमारा प्रयास है कि सभी बीमार व्‍यक्तियों का अच्‍छे से अच्‍छा इलाज हो और व शीघ्र स्‍वस्‍थ होकर देश और समाज की सेवा में लग जायें। उन्‍होने बताया कि एक जनवरी 2023 से 30 जून 2023 तक छह माह में 2 लाख 90 हजार मरीजों का मेडिकल कालेज के चिकित्‍सकों ने ओपीडी में इलाज किया है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

केवल चार दिनों तक मिलेगा TVS के बेहतरीन गाड़ियों पर शानदार ऑफर्स

गाजीपुर। जायसवाल टीवीएस के प्रोपराइटर सुमित जायसवाल ने बताया कि TVS  की बेहतरीन गाड़ियों पर …