गाजीपुर। नेहरु स्टेडियम में उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंडर 16 श्रेणी का अंतिम अंतर जनपद ट्रायल मैच पहले मैच के विजयी गाजीपुर तथा दूसरे मैच के विजयी मऊ के बीच खेला गया | मैच के आरम्भ में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा अधिकृत मुख्य चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमल कांत कनौजिया, अंपायर ए०पी० भानु एवं शिशिर मेहरोत्रा ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्होंने खेल के नियमों तथा चयन प्रक्रिया के बारे में बताया | आज के मैच के लिए खिलाडियों का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 07:00 बजे निर्धारित किया गया था | टॉस के उपरांत ठीक 08:00 बजे निर्धारित 45 ओवर का मैच शुरू किया गया | गाजीपुर की टीम ने टॉस जीतकर मऊ को पहले बल्लेबाजी करने को निमंत्रण दिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने निर्धारित 45 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर नवीन के 77 तथा जीशान अहमद के 56 रनों के बदौलत 218 रनों का स्कोर खड़ा किया| जवाब में 219 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गाजीपुर की टीम जय सिंह के 34 तथा विजय सिंह के 34 रनों के बावजूद मैच के 45वें ओवर के अंतिम गेंद 184 रन के स्कोर पर सिमट गयी | आज के मैच में मऊ ने 34 रनों से विजय प्राप्त की | सम्पूर्ण मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत चयनकर्ता कमल कांत कनौजिया, अंपायर ए०पी० भानु एवं शिशिर मेहरोत्रा सहित स्कोरर अनूप शर्मा मैदान पर उपस्थित थे | मैच समाप्ति के उपरांत गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा चयनकर्ता कमल कांत कनौजिया, अंपायर ए०पी० भानु एवं शिशिर मेहरोत्रा तथा स्कोरर अनूप शर्मा को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया | संस्था के संरक्षक संजीव कुमार सिंह व शाश्वत सिंह ने ट्रायल को समय पर सफल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के समस्त अधिकारियों तथा ट्रायल हेतु आये चयनकर्ता, अंपायर तथा स्कोरर के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से गाजीपुर मंडल के अंडर 19 तथा अंडर 16 का ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | इस अवसर पर चयनकर्ता कमल कांत कनौजिया ने कहा कि लगातार 9 दिनों तक चले ट्रायल के दौरान सभी खिलाडियों ने बेहद ही अनुशासन पूर्वक अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया है | पूरी ट्रायल श्रृंखला सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेला गया जिसके लिए जिला क्रिकेट संघ तारीफ़ की पात्र है | अंपायर ए.पी. भानु तथा शिशिर ने बताया कि सम्पूर्ण ट्रायल श्रृंखला के दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ हम सभी का ख्याल रखा गया एवं अपने सम्पूर्ण अंपायरिंग कार्यकाल में अब तक के बेहतर ट्रायल शामिल किया जा सकता है| इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से सूची अनुमोदित होते ही गाजीपुर मंडल के अंडर 16 श्रेणी की टीम की घोषणा भी शीघ्र ही कर दी जाएगी| समापन समारोह के अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, अजय सर्राफ, बरुन कुमार अग्रवाल, वैभव सिंह, मो० आरिफ, संतोष कुमार केशरी, रंजन सिंह, क्यूरेटर संजय यादव, रोहित जयसवाल, भरत कुशवाहा, लवकुश शुक्ल, शहंशाह खान, अर्जुन सविता, नरेन्द्र, मो० सकील, राहुल यादव, अभिषेक, शिवम् यादव, अयन, राहुल प्रजापति, दीपक, विवेक गुप्ता, पवन, सहित दोनों टीमों के प्रशंसक उपस्थित थे|
