गाजीपुर। भाजपा के युवा नेता पंकज सिंह चंचल ने निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह आम जनता के विश्वास की जीत है। पीएम मोदी और सीएम योगी की डबल इंजन की सरकार ने जिस तरह से प्रदेश में विकास कार्य कर यूपी को भयमुक्त बनाया है जिसके चलते समाज के हर वर्ग के लोग खुशीपूर्वक अपना जीवन यापन कर रहे हैं। सीएम योगी के नेतृत्व में प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछ गया है आज देश में सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे यूपी में बन रहे हैं। इंवेस्टर समिट के चलते उद्योग धंधे लगने से युवाओं को रोजगार मिला है। माफिया मुक्त प्रदेश होने से उद्योपतियों और व्यापारियों का प्रदेश में इंवेस्टमेंट करने के लिए होड़ मची है। इसीलिए उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। पंकज सिंह चंचल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, अविनाश जायसवाल, जयप्रकाश, सुशीला सोनकर को जीत की बधाई दी है।
