गाजीपुर। भाजपा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी नवीन श्रीवास्तव ने निकाय चुनाव में भाजपा के भारी जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत की जीत है। उन्होने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा ने इतिहास बनाते हुए सभी 17 मेयर सीटों पर जीत कर यह साबित कर दिया है कि जनता बांटने वालों में विश्वास नही करती है। अब जनता सबको जोड़ने वालों में विश्वास करती है। इस निकाय चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी भाजपा ने जीत दर्ज कर यह साबित कर दिया है कि अब भाजपा में मुसलमानों का भी विश्वास बढ़ा है। उन्होन कहा कि पीएम मोदी और सीएम येागी की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था कायम करते हुए इंवेस्टर समिट के जरीए प्रदेश में उद्योग धंधे और व्यापार का वातावरण बनाया है जिससे युवाओं को रोजगार मिला है। सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाया गया है। अब सरकार के द्वारा जारी पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है जिससे समाज के हर वर्ग का भाजपा में आस्था बढ़ी है। नवीन श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, अविनाश जायसवाल, जयप्रकाश, सुशीला सोनकर को जीत की बधाई दी है।
