गाजीपुर। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मॉडर्न नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगल के जनम दिवस के रूप मे उनकी सेवा समर्पण और त्याग की भावना को याद करते हुए प्रतिवर्ष 12 मई को मनाया जाता है। संस्था के निदेशक डा० राजेश सिँह जी, संस्था की निदेशिका डा० अनुपमा सिंह जी और प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह जी ने दीप प्रज्वलीत एवम्ं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की, संस्था के डायरेक्टर डा० राजेश सिंह ने अपने संबोधन मे फ्लोरेंस नाइटेंगल जन्म दिवस और अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के बारे मे बताते हुए कहा की आज के समय मे नर्सो का योगदान स्वास्थ्य के क्षेत्र मे काफी महत्वपूर्ण है।अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस दुनिया भर के रोगियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ सेवा प्रदान करने मे नर्सो के निस्वार्थ समर्पण, करुणा और अथक प्रयासो पर प्रकाश डालता है।संस्था की निदेशिका डा० अनुपमा सिँह जी ने अपने उदबोधन मे बताया की इस दिन को मनाने का उद्देश्य एक पेशे के रूप मे नर्सिंग के महत्व, नर्सिंग शिक्षा अनुसंधान, संसाधनों मे निरंतर अत्याधुनिकता के बारे मे जागरूकता बढाना है। संस्था के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह जी ने अपने संबोधन मे सभी को नर्सेज दिवस की शुभकामना देते हुए बताया की अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस रोगी की सुरक्षा स्वास्थ देखभाल आदि मे सुधार करने मे नर्सो की उपलब्धियों के लिए जश्न मनाने का अवसर है। तथा नर्सो को अपने कार्य मे समर्पण, त्याग, सेवा भाव और अधिक लाने के लिए प्रेरित करता है। कार्यक्रम मे संस्था के प्रिंसिपल, वॉइस प्रिंसिपल, एडमिंन, सभी शिक्षक शिक्षिकाये छात्र छाओ ने अपने संबोधन मे अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर स्वास्थ्य के क्षेत्र मे नर्सो के योगदान एवं महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अन्त मे संस्था के एडमिंन महोदय ने कार्यक्रम मे आये हुए अतिथि, मुख्य अतिथि, सभी अध्यापक एवं छात्र छात्राओ को अपना समय देने और कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …