Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हाईस्कूल परिक्षा में माउंट लिट्रा जी स्कूल गाजीपुर के छात्रों का रहा शत-प्रतिशत परिणाम

हाईस्कूल परिक्षा में माउंट लिट्रा जी स्कूल गाजीपुर के छात्रों का रहा शत-प्रतिशत परिणाम

शिक्षा की सार्वभौमिकता को बढ़ावा देने के लिए, शिक्षा की उत्कृष्ट प्रणाली प्रस्तुत करने में अग्रसर, बच्चों के बहुमुखी विकास हेतु वचनबद्ध शहर के बंधवा पीर नगर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल के सी० बी० एस ०ई० बोर्ड 2022 बैच की हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दिए। जिसमें दिव्यांशु यादव पुत्र श्री करुणा शंकर यादव ने 97.2 फीसद अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही साथ कृष सिंह पुत्र श्री संतोष कुमार सिंह ने 95.8 फ़ीसदी, सूर्यदत्त चतुर्वेदी पुत्र श्री दुर्गादत्त चतुर्वेदी ने 93.4 फ़ीसदी, यश प्रताप सिंह पुत्र श्री हृदय शंकर सिंह ने 93.4 फीसद, पायल कुशवाहा पुत्री श्री साहब लाल कुशवाहा ने 92.6 फ़ीसदी, प्रिशा कुशवाहा पुत्री श्री प्रदीप कुमार ने 92.6 फ़ीसदी, अंक प्राप्त किया। अधिकतर विद्यार्थियों का प्रदर्शन 80% – 90% के बीच रहा। विद्यालय की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम आने के बाद डायरेक्टर श्री मोहित श्रीवास्तव ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए डायरेक्टर श्री मोहित श्रीवास्तव ने स्कूल के टॉपर छात्र दिव्यांशु यादव को बधाई देते हुए स्नेहाशीष प्रदान किया साथ ही साथ उन्होंने आने वाले समय में होने वाले बोर्ड की परीक्षा में और भी बेहतर परिणाम देने के प्रयास की घोषणा भी की।इस अवसर पर विशेष रूप से माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन श्री शैलेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे उन्होंने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकुन ने भी विद्यालय के छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्यालय के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव प्रधानाचार्य डॉ राजेश कारकुन व शिक्षकों ने आने वाले समय में मेहनत और लगन के साथ अच्छे परिणाम की ओर जागृत करते हुए मेधावी छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया।इस अवसर पर स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास का माहौल दिखा। स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ अभिभावक भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …