गाजीपुर। पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी समारोह मे 21 मई से लेकर 31 मई तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की क्रियान्वयन बैठक आज रविवार को भाजपा जिला कार्यालय , छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी डा राकेश त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति के उत्थान मे मातृ-शक्तियों की बहुत बड़ी भूमिका रही है। पुण्य श्लोक अहिल्याबाई होलकर के द्वारा मुगलों तथा अंग्रेजो के द्वारा खंडित किए गए देश भर में भारतीय सनातन संस्कृति के आस्था एवं श्रद्धा स्थलों, मंदिरों के जिर्णोद्धार का काम उनके द्वारा कराए गए। अहिल्या बाई होलकर के द्वारा अभ्यारण्य निर्माण, नदियों पर घाट, कुआं, बावड़ी आदि का निर्माण कराया गया था। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होलकर भारतीय महिलाओं के प्रेरणा स्त्रोत व आदर्श है। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होलकर न्याय प्रिय महिला थी जिन्होंने समाज को दिशा देने का काम किया है। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने विषय व्यक्त करते हुए कहा कि अहिल्याबाई होलकर भारतीय संस्कृति के उत्थान महिलाओं के लिए आदर्श है।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 21 मई से लेकर 31 मई तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अहिल्याबाई होल्कर से जन जन को परिचित कराया जाएगा। जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने वृत्त निवेदन तथा संचालन कार्यक्रम के जिला संयोजक श्यामराज तिवारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय,डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर वंदेमातरम् गायन से किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, बृजेन्द्र राय,अभिनव सिन्हा, विनोद अग्रवाल, दयाशंकर पांडेय, रमेश सिंह पप्पू, अच्छेलाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, लालसा भारद्वाज, साधना राय, सरोज मिश्रा, जितेन्द्र नाथ पांडेय, माया सिंह,राजन प्रजापति, सुरेश बिंद आदि उपस्थित थे।
