गाजीपुर। थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में शनिवार की देर रात में पुरानी रंजिश में दो पक्षों के विवाद में एक पक्ष द्वारा फायरिंग करने से गांव में हड़कंप मच गया । फायरिंग की सूचना मिलते गांव में पुलिस फोर्स पहुंच कर मामले की छानबीन की।इस मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। सभी आरोपी फरार बताए गये है। इस संबंध में पुलिस को दिये तहरीर में पहाड़पुर गांव के अवनीश यादव ने बताया कि उनके गांव के निवासी अजय यादव जो एक निजी इंटर कालेज के प्रबंधक है इनसे जमीनी विवाद चल रहा है। शनिवार की देर रात उनके ऊपर अजय यादव जो चारपहिया वाहन से अपने दो साथियों के साथ थे उसने अपने लाइसेंसी राइफल से हमारे ऊपर लक्ष्य बनाकर फायरिंग किया। फायरिंग होने पर हमने अपने घर में भाग कर किसी तरह जान बचाई।इस मामले में पीड़ित अवनीश यादव ने आरोपी अजय यादव सहित मजुई के राकेश यादव पुत्र रामजी यादव व नसीरपुर के सोनू यादव पुत्र मंगरु यादव के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है। थानाध्यक्ष वागिश विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपीयों के धरपकड़ हेतु पुलिस दबिश दे रही है। आरोपीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अवश्य की जायेगी।
