गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 15.05.2025 को वादी इमरान अली पुत्र अहमद अली निवासी तलवल थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की तहरीरी सूचना कि अभियुक्त द्वारा वादी की भतीजी रोजी अंसारी को धोखे से जहर पिला देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 336/2025 धारा 123 बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। दौरान विवेचना अभियुक्त गोविन्द राजभर उर्फ गाँधी पुत्र रामशोध राजभर निवासी तलवल थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष को दिनांक आज 18.05.2025 को डिलिया व तलवल के मध्य नहर पुलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
