गाजीपुर। आस्था शिक्षा निकेतन वयेपुर देवकली (घूरनबाजार) गाजीपुर में दिनांक 08.05.2025 से चल रहे लोक गायन ‘‘सृजन‘‘ कार्यशाला का समापन हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा लोक गायन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें विलुप्त हो रही पारंम्परिक/संस्कारिक व माटी की गीत जैसे‘ कजरी, होली, पीड़िया, सोहर, नयकवा गारी इत्यादि गीते शामिल रहीं। मुख्य अतिथि अभिषेक कुमार सिंह व प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार यादव द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया, साथ ही साथ प्रशिक्षक अनूप कुमार, सर्वदेव यादव सहायक अध्यापक, दीपक कुमार को सम्मानित किया गया। लोक गायक विन्ध्याचल सिंह यादव विशिष्ट अतिथि ने संस्कृति विभाग द्वारा चलाये जा रहे ऐसे कार्यक्रम की जोरदार सराहना किया और कहा कि समाज में बदलते परिवेश को देखते हुए हमे अपनी संस्कृति व सभ्यता को जीवन्त रखने में विभाग व अधिकारियों कर्मचारियों का बहुत ही सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ-साथ क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित थें। अन्त में आस्था शिक्षा निकेतन वयेपुर देवकली(घूरनबाजार) गाजीपुर के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार यादव ने संस्कृति विभाग लखनऊ के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी बच्चों व अन्य लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
