ग़ाज़ीपुर। रविवार को सपा सदर विधान सभा के सचिव अमन जायसवाल के आग्रह पर सदर विधान सभा के विधायक जै किशन साहू के सौजन्य से जनता के हित को ध्यान में रखते हुए नंदगंज पश्चिम रेलवे क्रासिंग के पास बड़ी मस्जिद और बरहपुर स्थित ईशानेश्वर महादेव मंदिर पर हाई मास्क लाइट लगवा देने से लोगों में हर्ष है। इस लाइट के लग जाने से आस पास प्रकाश रहेगा और लोगो को बहुत ही आसानी हो जाएगी।लोगो ने इस कार्य हेतु सदर विधायक श्री साहू को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।
