गाजीपुर। काशीनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बांकीखुर्द बाराचंवर गाजीपुर पॉलिटेक्निक कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस संदर्भ में पॉलिटेक्निक कालेज के प्रबंधक संजय यादव ने पूर्वांचल न्यूज डॉट काम को बताया कि हमारे पॉलिटेक्निक कालेज में पूर्वांचल में सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग ब्रांच की पढ़ाई होती है, यहां पर सिविल इंजीनियंरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो, मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन, टेक्स्ट टाइल टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, इम्फारमेशन टेक्नोलॉजी की शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होने कहा कि हमारे यहां योग्य शिक्षको द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। पॉलिटेक्निक कालेज में अत्याधुनिक लैब एवं पुस्तकालय मौजूद है।विगत दो दशको से पॉलिटेक्निक कालेज पूर्वांचल में अपना गौरवमय स्थान बनाये हुए है, यहां से पासआउट बच्चे देश की सेवा में कार्यरत है। संजय यादव ने बताया कि प्रवेश के लिए मोबाइल नंबर-9451624411, 7388359412, 9452165975 एवं 9616263398 पर सम्पर्क कर सकते है।
Home / ग़ाज़ीपुर / काशीनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बांकीखुर्द बाराचंवर गाजीपुर पॉलिटेक्निक कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …