गाजीपुर। काशीनाथ कालेज ऑफ हॉयर एजुकेशन अतौली छांगुरनगर बांकीखुर्द बाराचंवर गाजीपुर में बीए-बीएससी में प्रवेश शुरू हो गया है। कालेज के प्रबंधक संजय यादव ने बताया कि हमारे कालेज में बीए में शिक्षा शास्त्र, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, गृह विज्ञान, हिंदी, संस्कृत व बीएससी में वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान में प्रवेश प्रारंभ है। उन्होने बताया कि हमारे कालेज का परिसर पठन-पाठन के अनुकूल बनाया गया है जिसमें योग्य शिक्षक द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है, बालिकाओ के शिक्षा के लिए विशेष व्यवस्था है।
