गाजीपुर। जिले के प्रसिद्ध दस्तावेज लेखक सत्येंद्र पांडेय उनकी पत्नी व उनके पुत्र एडवोकेट विशाल पांडेय सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्येंद्र पांडेय अपनी पत्नी रीता पांडेय पुत्र एडवोकेट विशाल पांडेय तथा चंदन कुमार सिंह के साथ वाराणसी से गाजीपुर अपने आवास शहर स्थित मारकंडेय धाम कालोनी गौसाबाद लौट रहे थे। सहेड़ी बाईपास के पास उनकी टाटा सफारी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गयी जिसमे चंदन सिंह निवासी पृथ्वीपुर मरदह की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं सत्येंद्र पांडेय, उनकी पत्नी व पुत्र गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
