गाजीपुर। सैदपुर थाना अंतर्गत वाराणसी गोरखपुर हाईवे मार्ग महरूमपुर गांव के पास चालक को नींद आने के कारण चार पहिया वाहन डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार गोरखपुर निवासी दीपक गौड़ (42)अपने दादा रुदल गोंड(70),पत्नी मानसी (40),बहन अंकिता (17)व पुत्र शशांक(7) अस्मिता (5) के साथ गोरखपुर से वाराणसी किसी शादी समारोह में गए थे। शादी संपन्न होने के बाद वाराणसी से वापस गोरखपुर के लिए सोमवार को दोपहर 2:00 बजे लगभग निकले थे। सैदपुर महारूपुर के पास दीपक को नींद आने की वजह से दीपक की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। मौके पर ही चालक दीपक की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा सभी को बाहर निकाला गया वही पांचो घायलों को एंबुलेंस 108 के द्वारा सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए भेज दिया गया। दीपक के शव को पुलिस कब्जे में लेकर कार्रवाई के लिए जुटी है।
