गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के शेरमठ गांव के पास रविवार की रात सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक घुस गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों एक ही बाइक से बरात में शामिल होने के लिए ढोंढाडीह गांव जा रहे थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना की जानकारी होते ही परिजनों के रोने- बिलखने से चीख-पुकार मच गई।मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के परानपुर गांव निवासी बृजेश राजभर (22) के लठ्ठूडीह निवासी मौसरे भाई दिनेश राजभर की बारात ढोंढाडीह जानी थी। बाइक से बृजेश भी बारात करने लठ्ठूडीह गांव के अपने मित्र युगल राजभर के साथ पहुंचा। बरात जब रवाना हुई तो एक ही बाइक से बृजेश, युगल और रिश्तेदार लठ्ठूडीह निवासी धीरेंद्र राजभर तीनों एक ही बाइक से निकल पड़े।शेरमठ गांव के सामने तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई। इधर कुछ ही देर में ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से तीनों को सीएचसी मुहम्मदाबाद लाया। जहां डॉक्टरों ने बृजेश राजभर को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल धीरेंद्र राजभर और युगल राजभर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।इधर हादसे की सूचना पाकर परिवार के लोग थाने पहुंच गए और युवक का शव देख रोने- बिलखने लगे। पुलिस ने रात में युवक का शव मर्चरी हाउस में सुरक्षित रखवा दिया। दूसरे दिन आवश्यक कागजी कोरमपूर्ति के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि बाइक की गति तेज होने के कारण ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …