गाजीपुर। जिले के दो अलग- अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार की सुबह लाइन पार कर रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं एक युवक का ट्रैक पर क्षत-विक्षत शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मची रही।लठ्ठूडीह संवाददाता के अनुसार करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लठठूडीह गांव के सामने रेल लाइन पार कर रहे रविंद्र राम (22) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। लठ्ठूडीह गांव निवासी मृतक युवक गुड़गांव में नौकरी करता था। करीब दस दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर आया था। उसे बुधवार को वापस गुड़गांव जाना था।युवक अपने किसी मित्र से मिलने के लिए जा रहा था। वह रेलवे ट्रैक पार कर गांव की तरफ जा रहा था। ठीक उसी समय किसी तेज गति से वाराणसी से बलिया जा रही ट्रेन के चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।वहीं दूसरे हादसे में दिलदारनगर थाना क्षेत्र के देहवल गांव के पास अप लाइन में क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। यह देख ग्रामीणों भी भीड़ जमा हो गई। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने रेलवे लाइन पर पड़े शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुट गई। उसके पास मिले मोबाइल और आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त तेजबहादुर (48) निवासी रायबरेली के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मृतक लहना गांव स्थित एक ईंट-भट्ठे पर काम करता था। रविवार की शाम को भट्ठे से गायब हो गया था। शव सुबह रेलवे लाइन पर मिली। घर वालों को सूचना दे दी गई है।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …