गाजीपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बताया कि विकास की गारंटी है भाजपा। उन्होने कहा कि तीन नगर पालिका और पांच नगर पंचायत में होने वाले मतदान में सम्मानित मतदाताओ अपार आशीर्वाद मिल रहा है क्योंकि गाजीपुर की शहरी जनता यह जानती है कि जब त्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तब हमारे नगर का सर्वागीण विकास होगा। विकास कैसे होता है यह विकास पुरूष मनोज सिन्हा ने अपने रेल राज्य मंत्री के कार्यकाल में बता दिया है। नगर पालिका गाजीपुर के अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने चुनाव में किये गये स्वकर को आधा करने का वादा पूरा करके यह संदेश दिया कि भाजपा जो कहती है वह करती है।
