गाजीपुर। भाजपा के युवा नेता पंकज सिंह चंचल ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है, बिना भेदभाव के सरकार की सभी योजनाओ का लाभ पात्र व्यक्तियो को मिल रहा है, शहरी क्षेत्रो में सीएम आवास, निशुल्क राशन वितरण, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, स्ट्रीट वेंडरो के लिए रोजगार की योजनाएं आदि सभी पात्रो को मिल रहा है। उन्होने मतदाताओ से अपील किया कि सीएम योगी के हाथो को मजबूत करने के लिए तीन नगर पालिका, पांच नगर पंचायत के भाजपा के अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियो को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाये जिससे गाजीपुर का सर्वागीण विकास हो।
