Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ईंद के अवसर पर शहर में शांति व्‍यवस्‍था बनाये रखने के क्रम में डीएम-एसपी ने किया पूरे नगर में रूट मार्च

ईंद के अवसर पर शहर में शांति व्‍यवस्‍था बनाये रखने के क्रम में डीएम-एसपी ने किया पूरे नगर में रूट मार्च

गाजीपुर। ईद-उल-फितर के अवसर पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के साथ शहर का भ्रमण (रूट मार्च ) कर यथा स्थिति का जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पढ़ी जाने वाली नमाज स्थल एवं रूट मार्च विशेश्वरगंज चौराहे से शुरू हुआ मिश्र बाजार होते हुए लाल दरवाजा, कपूरपुर, एम.एस.इंटर कॉलेज नवाबगंज, मार्किंग गंज,  चितनाथ घाट, स्ट्रीमर घाट, टाउन हॉल, प्रकाश टॉकीज, लाल दरवाजा, मिश्र बाजार, का स्थलीय भ्रमण किया। भ्रमण के उपरान्त जिलाधिकारी ने स्थित मस्जिद के आस-पास साफ-सफाई का जायजा लेते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को सख्त हिदायत दी की किसी भी स्थल पर गंदगी उत्पन्न न हो एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रखे अन्यथा की स्थिति में समस्या आने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी एवं पुलिस विभाग को त्यौहारों के अवसर पर विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने तैनात पुलिस बल को लगातार भ्रमणशील रहते हुए यथा स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नियमित रूप से जलापूर्ति तथा अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 क्षेत्राधिकारी शहर, अधि0अभियन्ता नगर पालिका परिषद गाजीपुर के साथ अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्‍म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्‍व का कल्‍याण

गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …