गाजीपुर। संघर्ष समिति के अध्यक्ष नेता अरूण सिंह आज बीरबलपुर निवासी आदित्य सिंह पुत्र जय सिंह की हत्या कर दफनाने के प्रकरण में एवं अन्य जन समस्याओ को लेकर पुलिस अधीक्ष से शुक्रवार को मिलें। उन्होने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि जिस मोबाईल से स्व. आदित्य सिंह पिता जयसिंह को आदित्य सिंह बनाकर मैसेज भेजा जा रहा था वह मोबाईल उपलब्ध कराई जाये। मृतक के पिता जयसिंह के मोटरसाइकिल में अपराधियो द्वारा जीपीएस लगाने की बात उन्होने पुलिस अधीक्षक को बताई, जिसपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है, उन्होने क्राइम ब्रांच को तुरंत जांच करने के लिए आदेश दिये। नेता अरूण सिंह कई थाना क्षेत्रो से आये फरियादियो की समस्याओ से भी पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।
