Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनबीम महाराजगंज गाजीपुर और दिलदारनगर में गोटीपुआ लोकनृत्य से मंत्रमुग्द्ध हुए श्रोता

सनबीम महाराजगंज गाजीपुर और दिलदारनगर में गोटीपुआ लोकनृत्य से मंत्रमुग्द्ध हुए श्रोता

गाजीपुर। सनबीम महाराजगंज गाजीपुर के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर, सनबीम महाराजगंज गाजीपुर तथा सनबीम दिलदारनगर में स्पीक मेके के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनाक 11 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को विद्यालय परिसर में ओड़िसी’भारतीय राज्य ओडिशा की एक शास्त्रीय नृत्य शैली का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा छात्रों के समक्ष गोटीपुआ लोकनृत्य की प्रस्तुति की गयी।कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विद्यालय के चेयरमैन के0 पी0 सिंह, शोभा सिंह निदेशक नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, सनबीम दिलदारनगर प्रधानाचार्य दीपक सा तथा अतिथि कलाकार विजय कुमार साहू के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।इस अवसर पर छात्रों ने गोटीपुआ लोकनृत्य से सम्बन्धित विभिन्न बारीकियों को देखा और सीखा तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे तथा गोटीपुआ लोकनृत्य के प्रति गहरी रुचि दिखाई। आज के कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों ने मंच पर उपस्थित होकर गोटीपुआ लोकनृत्य के द्वारा वातावरण को इस तरह स्थापित किया कि दर्शक तत्कालिक वातावरण मे पूरी तरह कार्यक्रम के साथ जुड़े रहे। कार्यक्रम के संगीत तथा उनके भाव भंगिमाओं के मिले-जुले कौशल को देखकर उपस्थित जनसमूह सम्मोहित होकर कार्यक्रम का आनन्द ले रहे थे। जैसा कि ज्ञात है गोटीपुआ लोकनृत्य भारतवर्ष के ओडिशा राज्य का पारम्परिक लोक नृत्य है। गोटीपुआ ओड़िसी] जिसे पुराने साहित्य में ओरिसी के नाम से भी जाना जाता है, एक प्रमुख प्राचीन भारतीय शास्त्रीय नृत्य है जो ओड़िशा के हिंदू मंदिरों में उत्पन्न हुआ था, जो भारत का एक पूर्वी तटीय राज्य है। ओड़िसी ने अपने इतिहास में, मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया और धार्मिक कहानियों विशेष रूप से वैष्णववाद (जगन्नाथ के रूप में विष्णु और आध्यात्मिक विचारों को व्यक्त किया। ओड़िसी प्रदर्शनों ने अन्य परंपराओं के विचार भी व्यक्त किए हैं जैसे कि हिंदू देवता शिव और सूर्य देव से संबंधित, साथ ही हिंदू देवी आदि। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के 12वीं की छात्रा तनुश्री और छात्र हरीश के द्वारा रूबरू कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी जिसमें विद्यालय के निदेशक नवीन कुमार सिंह जी से साक्षात्कार कर विद्यालय को खोलने और उसको आगे बढ़ाने के विषय पर चर्चा की तथा विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जाना। अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए विद्यालय के चेयरमैन के0पी0 सिंह जी, शोभा सिंह जी निदेशक नवीन सिंह जी, प्रवीण सिंह जी, स्मिता सिंह जी ने विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सनबीम महाराजगंज की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी तथा सनबीम दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक सा ने किया। स्पीक मैके के इस कार्यक्रम में सरोन जालान, तहसीन आब्दि, अभिषेक सिंह, आमिना, सानिया, सिदरा और सुभ्दा एवं विद्यालय के समस्त कर्मचारीगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …