Breaking News
Home / अपराध / फर्जी अधिकारी बन लोगों से कर रहे थे धन उगाही, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

फर्जी अधिकारी बन लोगों से कर रहे थे धन उगाही, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के हरिबलमपुर गांव में मंगलवार को सरकारी आवास की जांच के नाम पर धन उगाही करने वाले दो जालसाजो ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश ने बताया कि हमारे ग्राम सभा में दो व्यक्ति आकर गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों से आवास जांच के नाम पर आधार कार्ड एवं पासबुक मांगने लगे उन्होंने अपने को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को धमकाना शुरू कर दिया उन लोगों का कहना था कि आवास में गड़बड़ी पाए जाने पर सारा पैसा रिकवरी किया जाएगा नहीं तो आप लोग हम दोनों लोगों को ₹5000 प्रति व्यक्ति देना पड़ेगा। इस पर ग्रामीणों ने तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से संपर्क किया मौके पर जैसे ही हम लोग पहुंचे तो उन लोगों से उनका नाम पता एवं पद जानना चाहा वे दोनों जालसाज अपने को  घिरा एवं फसा महसूस करने लगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पाकीट से आधार कार्ड मिला जिस पर उनका नाम अनिल कुमार पांडे पुत्र सुभाष चंद्र पांडे एवं रामप्रवेश पुत्र सुदर्शन निवासी ग्राम जवाहर नगर चितबड़ागांव जनपद बलिया पाया गया। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश ने उक्त दोनों जालसाजो के खिलाफ कार्रवाई हेतु तहरीर देते हुए एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल घनानंद ने बताया कि दो व्यक्तियों को थाने में बिठाकर पूछताछ की जा रही है। हमें अभी किसी की तहरीर नहीं प्राप्त हुई है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …