गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमति तथा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन कराते हुए पहले दिन सम्पन्न हुए ट्रायल में गाजीपुर के चयनित 60 खिलाडियों को चार टीम यथा रेड, ब्लू, ऑरेंज एवं ग्रीन में विभाजित कर मैच जनपद के नेहरु स्टेडियम में कराया गया। आज प्रातः 07:00 बजे ही मैच में भाग लेनेवाले खिलाड़ी मैदान में उपस्थित हो गए। मैच के आरम्भ में चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत एवं वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी सीमान्त सिंह मुख्या संरक्षक संजीव कुमार सिंह तथा डॉ० प्रकाश चन्द्र राय ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल से जुडी जानकारियों को साँझा किया। आज का पहला मैच रेड और ऑरेंज के बीच तथा दूसरा मैच ब्लू और ग्रीन टीम के बीच खेला गया। उन्होंने बताया कि ट्रायल के दौरान अधिक संख्या में प्रतिभाशाली खिलाड़ी के चयन हो जाने के कारण यह मैच कराया गया। आज खेले गए मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का चयन जनपद टीम के गठन के लिए किया जायेगा। सम्पूर्ण मैच के दौरान वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी सीमान्त सिंह ने प्रत्येक खिलाडियों के खेल कौशल का गहनता पूर्वक आंकलन किया।लाइव स्कोरिंग के माध्यम से वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया भी लगातार खिलाडियों के प्रदर्शन का विश्लेषण कर सीमान्त सिंह क मन्त्रणा कर रहे थे जिससे कि गठित की जाने वाली टीम में बेहतरीन खिलाडियों को शामिल कर बढ़िया टीम का निर्माण किया जा सके। चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी सीमान्त सिंह ने बताया कि गाजीपुर जनपद के खिलाडियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि अंडर 16 में भी अधिक संख्या में खिलाडियों के चयन हो जाने के कारण कल प्रातः 07:00 बजे से नेहरु स्टेडियम में मैच कराया जायेगा। उन्होंने पहले चरण में चयनित सभी खिलाडियों को निर्देशित किया कि कल दिनांक 12 अप्रैल 2023 को प्रातः 07:00 बजे अपने-अपने चेस्ट नंबर व किट के साथ मैदान में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अध्यक्ष शाश्वत सिंह के अतिरिक्त सचिव डॉ यू०सी० राय, विनय कुमार सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष वैभव सिंह, रंजन सिंह, संजय यादव, बरुन कुमार अग्रवाल, ज्ञानशील त्रिपाठी, मो० आरिफ, शहंशाह खान, स्मृति राय, संतोष पाठक सहित अन्य पदाधिकारी व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …