शिवकुमार
गाजीपुर। तीन नगर पालिका गाजीपुर, मुहम्मदाबाद व जमानियां, पांच नगर पंचायत- सादात, सैदपुर, दिलदारनगर, जंगीपुर व बहादुरगंज में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। टिकट के लिए भाजपा, सपा और बसपा के कार्यालयो में प्रत्याशियो का जमावड़ा हो रहा है। राजनैतिक गलियारो में चर्चा है कि निकाय चुनाव 2018 में अंसारी बंधुओ ने अपन वर्चस्व स्थापित किया गया है उस वर्चस्व को सत्ताधारी पार्टी भाजपा के निकाय एमएलसी विशाल सिंह चंचल खत्म कर पायेगें या नही, इसपर हर राजनीतिक अखाड़ो, चायखानो में चर्चा हो रही है। पिछले चुनाव में अंसारी बंधु नगर पालिका मुहम्मदाबाद, जमानियां, नगर पंचायत बहादुरगंज, सैदपुर व सादात में कब्जा कर अपने राजनैतिक कद का प्रदर्शन किया। वहीं भाजपा केवल नगर पालिका गाजीपुर और नंगर पंचायत सादात दो मे ही सिमट गयी। जबकि प्रदेश में योगी सरकार और केंद्र में मोदी सरकार थी। नगर पंचायत जंगीपुर और दिलदारनगर निर्दलियो के खाते में गया। लगातार दूसरी बार निकाय एमएलसी के पद पर निर्वाचित होने के बाद विशाल सिंह चंचल का कद जिले और प्रदेश में बढ़ा है और निकाय एमएलसी होने के चलते इस चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में राजनीतिक पंडितो का कहना है कि निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल मैच है। इस सेमीफाइनल मैच में एमएलसी चंचल सिंह अंसारी बंधुओ के किले में कितना सेंध लगा पाते है यह तो आने वाला वक्त बतायेगा।