Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / नेशनल इंटर कालेज कासिमाबाद के किमती जमीन पर दबंग भूमाफिया कर रहे हैं कब्‍जा, प्रबंधक ने लगाई न्‍याय की गुहार   

नेशनल इंटर कालेज कासिमाबाद के किमती जमीन पर दबंग भूमाफिया कर रहे हैं कब्‍जा, प्रबंधक ने लगाई न्‍याय की गुहार   

गाजीपुर। योगी सरकार में कासिमाबाद के दबंग भूमाफियाओं को बुलडोजर को खौफ नही है। आजादी से पहले स्‍थापित 75 वर्षों से शासकीय सहायता प्राप्‍त नेशनल इंटर कालेज कासिमाबाद के किमती जमीनों पर भूमाफियाओं ने धनबल के सहारे तहसील के कर्मचारियों को साजिश में रखकर कब्‍जा कर रहे हैं। नेशनल इंटर कालेज कासिमाबाद के प्रबंधक डा. विपिन बहादुर सिंह ने आज पत्रकार भवन में बताया कि विद्यालय की लगभग सात बीघा जमीन है। भूमि पर कुछ भागों पर विद्यालय की ईमारतें हैं और कुछ भागों पर खेल का मैदान है। कासिमाबाद में स्थित यह जमीन काफी बहुमूल्‍य है जिसकी वजह से अगल-बगल के भूमाफिया धनबल के सहारे तहसील के रिकार्डों में हेराफेरी कराकर अपना नाम दर्ज करा लिये हैं और रिकार्ड को गायब करा लिये हैं। तत्कालीन जिलाधिकारी रितु माहेश्‍वरी के आदेश के बावजूद भी तहसील के कर्मचारी भी दबंगों के प्रभाव में आकर कालेज की जमीन को मुक्‍त नही करा पा रहे हैं। उन्‍होने जिलाधिकारी से मांग किया है कि इस विद्यालय में 80 प्रतिशत से अधिक पिछड़े गरीब परिवार के बच्‍चे पढ़ते हैं। शिक्षा को हित में देखते हुए जमीन को दबंगों से मुक्‍त कराकर पुन: कालेज को सौंपा जाये।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …