गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एम.एल.सी काशीनाथ यादव को पुनः समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उनको माल्यार्पण करके एवं बुके भेंट कर बधाई दिया गया| इस बधाई देने एवं माल्यार्पण के अवसर पर लालजी यादव (वरिष्ठ सपा नेता), आमिर अली (जिला सचिव), रंगीला यादव (समाजसेवी), अभिनव सिँह युवा नेता, हरेंद्र यादव, राकेश राम पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ, कृष्णानंद आदि लोग उपस्थित रहे।
