गाजीपुर। सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री ने बताया कि पूर्व प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश गाजीपुर रामसुध सिंह का 27 मात्र का हृदय गाति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया है। जिससे हम सभी अधिवक्तागण शोकाकुल हैं और सिविल बार संघ सदन की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आज 28 मार्च को पूरे दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
