गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर नगर इकाई द्वारा शहीद दिवस पर सेवा बस्ती में जाकर बच्चो को किताब, कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, वितरण किया गया। इस मौके पर नगर सह मंत्री ईशान पॉल, प्रांत SFD सह संयोजक सारंग राय, जिला सह संयोजक शिवांशु शुक्ला,सदर तहसील संयोजक संकल्प रॉय,जिला सह संयोजक प्रशांत राय,तहसील SFD संयोजक शास्वत सिंह,विभाग संगठन मंत्री विपुल जी,अमन पांडेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
