Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद दिवस पर सेवा बस्‍ती के बच्‍चों वितरित किया कॉपी-किताब

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शहीद दिवस पर सेवा बस्‍ती के बच्‍चों वितरित किया कॉपी-किताब

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर नगर इकाई द्वारा शहीद दिवस पर सेवा बस्ती में जाकर बच्चो को किताब, कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर, वितरण किया गया। इस मौके पर नगर सह मंत्री ईशान पॉल, प्रांत SFD सह संयोजक सारंग राय, जिला सह संयोजक शिवांशु शुक्ला,सदर तहसील संयोजक संकल्प रॉय,जिला सह संयोजक प्रशांत राय,तहसील SFD संयोजक शास्वत सिंह,विभाग संगठन मंत्री विपुल जी,अमन पांडेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक

गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …