गाजीपुर। मेडिकल कॉलेज में भर्ती असहाय सूरज प्रकाश उम्र 16 वर्ष पुत्र उमाशंकर प्लास्टिक एनीमिया (कैंसर) से पीड़ित है जिनका इलाज पीजीआई चल रहा है डॉक्टर दो यूनिट ब्लड और प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद ब्रोन मैरो कराने का सुझाव दिया है। सूरज प्रकाश को तत्काल दो यूनिट ब्लड और प्लेटलेट्स की आवश्यकता थी। पीजीआई में ब्लड और प्लेटलेट्स की व्यवस्था नही होने पर कुँवर वीरेन्द्र सिंह ने पीजीआई में भर्ती सूरज प्रकाश के पिता उमाशंकर से बात किया और सूरज प्रकाश को गाजीपुर बुलाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराकर एक यूनिट ब्लड मेडिकल कॉलेज में कार्यरत स्टॉप नर्स पूजा राय ने रक्तदान किया और दूसरा रक्तदान मुकेश सिंह ने किया। मरीज सूरज प्रकाश और उनके असहाय पिता उमाशंकर से मिलकर चले गए। बताते चले कि सूरज प्रकाश को पीजीआई में भर्ती कराने में हर सम्भवत: मदद करना आरुष चौधरी का बहुत योगदान रहा है।