Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शहीदों के सम्‍मान के लिए जिला पंचायत गाजीपुर ने लिया ऐतिहासिक निर्णय

शहीदों के सम्‍मान के लिए जिला पंचायत गाजीपुर ने लिया ऐतिहासिक निर्णय

शिवकुमार

गाजीपुर। वीर सैनिकों के लिए गाजीपुर जिला पूरे देश में विख्‍यात है। जिले के वीर सपूतों ने अपनी प्राणों को न्‍यौछावर कर भारत माता की सीमा की रक्षा किया है। शहीदों के शहादत को सम्‍मान करने के लिए जिला पंचायत गाजीपुर ने ऐतिहासिक फैसला लिया है कि जनपद के सभी शहीदों के गांवों के संपर्क मार्गों को उनके नाम पर नामकरण किया जायेगा। इस संदर्भ में जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह के प्रतिनिधि व युवा भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि जिला पंचायत गाजीपुर ने यह निर्णय लिया है कि शहीदों के शहादत को सम्‍मान करने के लिए उनके पैतृक गांवों के संपर्क मार्गों का नाम उनके नाम पर किया जायेगा। उन्‍होने बताया कि जिस शहीद के गांवों में संपर्क मार्ग नही है तो जिला पंचायत गाजीपुर वहां पर संपर्क मार्ग बनाकर उनके नाम पर पत्‍थर लगवायेगी। अगर शहीद के गांवों में संपर्क मार्ग बना है तो उसे सुंदरीकरण कराकर शहीद के नाम पर उस मार्ग का नामकरण किया जायेगा। उन्‍होने कहा कि इस कार्य से हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे जिन्‍होने भारत मां की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आ‍हूति दी है। पंकज सिंह ने बताया कि जिला पंचायत के अधिकारियों ने इस संदर्भ में कार्ययोजना बनाना शुरु कर दिया है। शीघ्र ही जिला पंचायत के सदन में इस योजना को पास कराकर शुभारंभ किया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर से 196 लोग करेंगे हज, मदरसा दारुल उलूम कादरिया हाजियों के लिए मांगी की दुआ

गाजीपुर। मुस्लिम समाज का हर शख्स अपनी पूरी जिंदगी में कम से कम एक बार …