गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इस्तफा हुसैन बिट्टू (शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक आफ इंडिया जखनिया गाजीपुर) मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने की। स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने रंगोली के द्वारा कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाया साथ ही सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समापन समारोह को जीवंत बनाया। साथ ही चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ होने वाले भारतीय सनातन नव वर्ष विक्रम संवत 2080 को भी बड़े धूमधाम से मनाया इस अवसर पर स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने गीत गाए व्याख्यान दिए और नृत्य भी किए ।भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर धनंजय कुमार उपाध्याय जी ने सनातन नववर्ष 2080 एवं भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति पर बहुत ही प्रभावशाली एवं सारगर्भित व्याख्यान दिए, लोगों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने आपस में एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाइयां दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी की गरिमामय उपस्थिति रही साथ ही साथ एनएसएस के पुराने स्वयंसेवक बृजेश यादव ,मुलायम यादव, नितेश तिवारी एवं वर्तमान स्वयंसेवक गौरव पांडे ,अर्जुन गौड़ कविता कुमारी की सक्रिय भूमिका रही कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजीव सेन सिंह ने किया और और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया।