गाजीपुर। बिरहा सम्राट व पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव का महाराष्ट्र में लगातार सम्मान समारोह चल रहा है। इसी क्रम में अंधेरी ईस्ट जोगेश्वरी विधानसभा में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व एमएलसी काशीनाथ्ज्ञ यादव का स्वागत किया। स्वागत से गदगद काशीनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमे सभी का सम्मान होता है। चाहे वह गरीब हो, चाहे अमीर हो, चाहे किसी जाति-धर्म का हो। समाजवादी पार्टी में सबका सम्मान है। समाजवादी पार्टी ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया है। नेताजी मुलायम सिंह ने अपने कार्यकाल में शहीदों, शिक्षकों, और बेटियों व बेरोजगारों के हित के लिए कार्य किया है। देश में उत्तर प्रदेश ही एक ऐसा पहला राज्य था जहां पर बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और कन्याओं को कन्याधन योजना के तहत मदद मिलती थी। अखिलेश यादव की सरकार ने युवाओं को लैपटाप देकर देश-दुनिया से जोड़ा। अखिलेश सरकार के बदौलत आज झोपड़ी में रहने वाला छात्र भी इंटरनेट से दुनियां से जुड़ा रहता है। इस अवसर पर सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत यादव, अवधेश शुक्ल, अनिल यादव, जीवन लाल यादव, वार्ड अध्यक्ष काशीनाथ यादव आदि लोग मौजूद थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / अखिलेश यादव के लैपटाप ने झोपड़ी में रहने वाले युवाओं को दुनियां से जोड़ा- पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …