Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / श्री अग्रसेन हितकारिणी परसपुरा गाजीपुर के तत्‍वावधान में होली मिलन समारोह सम्‍पन्‍न, बोले अजय सिंघल- सबका साथ-सबका विकास  

श्री अग्रसेन हितकारिणी परसपुरा गाजीपुर के तत्‍वावधान में होली मिलन समारोह सम्‍पन्‍न, बोले अजय सिंघल- सबका साथ-सबका विकास  

गाजीपुर। श्री अग्रसेन हितकारिणी समिति परसपुरा गाजीपुर के तत्‍वावधान में श्री महाराजा अग्रसेन भवन में होली मिलन समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ। कार्यक्रम में महिला सत्‍संग मंडली द्वारा भजन संध्‍या का कार्यक्रम हुआ, इसके बाद अग्रवाल समाज के लोग होली मिलन कार्यक्रम में एक दूसरे को बधाई दी। श्री अग्रसेन हितकारिणी समिति के अध्‍यक्ष अजय कुमार सिंघल ने बताया कि हमारे संस्‍था का उद्देश्‍य है सबको साथ-सबका विकास। हम लोग समाज के हित के लिए एकजुट हो क्‍योंकि एकजुटता में ही शक्ति होती है। जिससे समाज की पहचान होती है। इस अवसर पर संस्‍था के उपाध्‍यक्ष संदीप उर्फ रिंकू अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, मंत्री आशीष कुमार सेठ, प्रदीप अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, व‍रूण दादा, अशोक अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, बीना अग्रवाल एवं सरिता अग्रवाल आदि बड़े संख्‍या में अग्रवाल समाज के महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

जनता के आवाज को दबाने के लिए कांग्रेस ने लगाया था इमरजेंसी- एमएलसी धर्मेंद्र राय

गाजीपुर।भारतीय लोकतंत्र एवं राजनीति के सबसे दुःखद और काला अध्याय 25 जून आपात काल दिवस …