गाजीपुर। कृषि विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज गाजीपुर के प्रांगण में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय एक दिवसीय किसान मेला आयोजित किया गया। जिसमे जिला कृषि अधिकारी श्री मृत्युन्जय कुमार सिंह, अध्यक्ष एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा विनोद कुमार सिंह, वैज्ञानिक डा० धर्मेन्द्र कुमार सिंह, डा० ओमकार सिंह, डा० नागेन्द्र सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री शैलेन्द्र देव दूवे, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी श्री एस०के० रावत, प्रबंन्धक जिला अग्रणी बैक श्री शिवशंकर, श्री डी०पी० पाण्डेय जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मेले मे उर्वरक, बीज, रसायन, कृषि यन्त्रो, मृदा परीक्षण, फसल बीमा, पशु बीमा, यू०पी० डास्प (जैविक खेती) मत्स्य, दुग्ध, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, अग्रणी जिला प्रबंधक यू०बी०आई०, महाजन कृषि केन्द्र आलमपट्टी, भारतीय स्टेट बैंक आफ इण्डियॉ एवं अन्य स्टाल लगाये गये । कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज / आकुशपुर गाजीपुर के वैज्ञानिकों द्वारा रबी, खरीफ व जायद फसलो की नवीनतम तकनीकी जानकारी कृषको को दी गयी। मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने श्री अन्न के उत्पादन पर जोर दिया तथा बताया कि श्री अन्न मे आवश्यक खनिज व पोषक तत्व मौजूद होते है, जो कुपोषण को दूर करता है, इसकी खेती बिना रासायनिक उर्वरक के भी सुगमता पूर्वक की जाती है। उन्होने श्री अन्न मे बाजरा को सबसे पौष्टिक बताया। उनके द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तरफ से उपस्थित महिलाओ के बच्चो को श्री अन्न प्रासन संस्कार मे पोषण आहार खिलाया गया एवं गोद भराई कर मेले मे उपस्थित महिलाओ को सम्मानित भी किया गया । उप कृषि निदेशक ने बताया कि जनपद में लगभग 60 हजार किसानो का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मे बैक खाता मे आधार लिंक व एन0पी0सी0आई0 न होने के कारण पात्र होते हुए भी लाभ से वंचित है। डाक घर मे खाता खुलवाकर किसान आसानी से एन0पी0सी0आई० करा सकते है। इसी तरह लगभग 25 हजार किसानो का भूमि अंकन न होने से योजना के लाभ से वंचित है। भूमि अंकन के लिए समस्त विकास खण्ड के कृषि निवेश केन्द्र पर आधार कार्ड, बैक पासबुक व खतौनी जमा कराया जा रहा है, जो किसान भूमि अंकन से वंचित है, समस्त अभिलेख कृषि निवेश पर जमा कर दे। उन्होने बताया कि जनपद मे रासायनिक उर्वरको का प्रयोग मानक से अधिक हो रहा है जिसका दुष्प्रभाव मृदा एवं मानव स्वास्थ्य पर पड रहा है, जिसको कम कर जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया जाय । गंगा के किनारे के गाँव में यू०पी० डास्प द्वारा जैविक खेती कराई जा रही है। दूसरे किसान भी जैविक खेती का प्रशिक्षण प्राप्त कर यह कार्य कर सकते है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा जायद सीजन मे बीज उपलब्धता, के0सी0सी0 एवं फसल बीमा के बारे में अवगत कराया गया तथा देशी प्रशिक्षण के प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुओ के बाझपन दूर करने के उपाय, कृत्रिम गर्भाधान के तरीके, बकरी पालन एवं निःशुल्क टीकाकरण की विस्तृत जानकारी दी। और अन्त मे उप कृषि निदेशक महोदय द्वारा कृषको को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गयी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …