गाजीपुर। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में पैरंट टीचर मीटिंग का आयोजन हुआ I आयोजन के प्रारंभ में मेधावी छात्रों को एवं क्रियात्मक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेता छात्रों को मेडल और सर्टिफिकेट देने का कार्यक्रम रखा गया था I उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रोफेसर सानंद सिंह जी थे I कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय डॉक्टर सानंद सिंह जी के हाथों मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गयाI विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रसेन तिवारी जी ने सत्र 2022-23 का परिणाम घोषित किया तथा उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रयोगात्मक तथा विशेष प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों का चौमुखी विकास करने के लिए अहर्निश तत्पर है I उन्होंने बताया कि कम से कम खर्च में विद्यार्थियो को अधिकतम व्यवस्थाएं एवं गुणवत्ता परक शिक्षा दी जाती है I विद्यार्थियों के अंदर प्रतियोगिता परक शिक्षा का विकास करने हेतु समय-समय पर क्रियात्मक प्रतियोगिता का आयोजन होता है जैसे रंगोली मेकिंग कंपटीशन, दिवाली कार्ड मेकिंग कंपटीशन, राखी मेकिंग कंपटीशन, एस्से राइटिंग कंपटीशन, पोएट्री रेसिटेशन कंपटीशन, क्विज कंपटीशन इत्यादि I इन प्रतियोगिताओं से बच्चों के अंदर स्पर्धा पैदा होती है जो उन्हें भविष्य के लिए एक मजबूत ताकत ,साहस एवं निर्भयता प्रदान करती है I विजेता विद्यार्थियों को प्रोफेसर सानंद सिंह जी ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनके अभिभावक सहित सब को सम्मानित किए I कक्षा नर्सरी से IX तक जो बच्चे अपने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किए थे उनको भी मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया I इसके साथ साथ जो विद्यार्थी पूरे सत्र में एक भी दिन विद्यालय में अनुपस्थित नहीं रहे वैसे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया तथा कुछ ऐसे विद्यार्थी थे जिन्होंने शिक्षकों के साथ मिलकर के उनका एक अच्छा सहयोगी बनकर पूरे सत्र साथ साथ चलने का कार्य किया उनको भी सम्मानित किया गया जिनका नाम निम्न है-
Nursery मानवी उपाध्याय98.24%, दीपिका विश्वकर्मा Lkg. प्रियांशी चौरसिया 94.24 %, Ukg. विकास यादव.99.31%,1st. अब्दुल शमद 89.28%, 2nd.आराध्या राय 91.17%,3rd. शिवांगी मिश्रा. 86.56%, 4th. चांदनु तिवारी. 86.56%, 5th. अंशिका यादव. 92.78%, 6th. अंकित यादव. 86.09%, 7th. रितिका मौर्या95.35%, 8th. महिमा यादव. 97.25%, 9thजाग्रति तिवारी. 96.00%,
बेस्ट परफॉर्मर अवार्ड
जागृति तिवारी ( कक्षा 9 )
कंदरप तिवारी ( कक्षा 9 )
टॉप नौटच अवार्ड 2022 -2023 ( विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त )
महिमा यादव ( कक्षा 8 )
अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महान शिक्षाविद प्रोफेसर सानंद सिंह जी ने अपने भाषण में छात्रों और अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा की प्रतियोगिता में भाग लेना ही प्रबलतम साहस होता है I प्रत्येक अभिभावक का यह कर्तव्य बनता है कि वह अपने से ज्यादा अपने बच्चों के चेहरे में खूबसूरती देखें I उनको ध्यान दें कि उनका बच्चा कैसे खेलता है ,कैसे घर में रहता है, कैसा व्यवहार करता है एवं उनको उचित अवसर प्रदान करें सारी क्रियाकलापों को सही ढंग से करने का I इस प्रकार का संस्कार अपने आप में बच्चों के जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण होगा I अंत में उन्होंने सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य समेत सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रेरित किए की उनको ऐसे ही उत्कृष्ट कार्यों एवं कठिन परिश्रम को अनवरत जारी रखना चाहिए जिसे विद्यालय आने वाले समय में जनपद स्तर पर पहचाना जा सके I संचालन का कार्य शिवांगी सिंह एवं आवेश कुमार ने किया I उक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के काउंसलर श्री दिग्विजय उपाध्याय जी ,सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक श्री अमित रघुवंशी जी, सत्यदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर तेज प्रताप सिंह जी उपस्थित रहे I