गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन दिनांक 20.3.2023 को श्री महंत रामाश्रय दास पीजी कॉलेज भुड़कुड़ा गाज़ीपुर में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह एवं डॉ संजीव सेन सिंह के दिशा निर्देश में लैंगिक असमानता को कम करने एवं भ्रूण हत्या को रोकने के लिए स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया गया एवं जन जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। तत्पश्चात भारत के महान विभूति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा एवं संबंधित प्रांगण की साफ सफाई की गई साथ ही स्वयं सेवकों एवं स्वयं सेविकाओं ने अंबेडकर जी के आदर्शों एवं मूल्यों को जाना पहचानाएवं अंगीकृत किया । श्रमदान के अगले कड़ी में बच्चों ने सड़क पर मौजूद गंदगी की साफ-सफाई की एवं ग्राम वासियों को स्वच्छता का संदेश पहुंचाया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर बृजेश कुमार जायसवाल , वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रमेश कुमार , डॉक्टर शिवानंद पांडे ,डॉ संजय कुमार के साथ-साथ डॉ राजेश केसरी एवं डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह,संजय कुमार सिंह, शेखावत अली,मृत्युंजय सिंह की गरिमामय उपस्थिति ने स्वयं सेवकों एवम स्वयं सेविकाओं का उत्साहवर्धन किया।
Home / ग़ाज़ीपुर / श्री रामदास पीजी कालेज भुड़कुड़ा के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में लगा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को नारा
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …