गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक सचिव/प्रबंधक के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन होना है।इसी क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं के बीच रंगोली, भाषण एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का संयुक्त रिपोर्ट प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय की ओर से मीडिया को साझा किया गया।14 मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने पांच समूह बनाकर “स्वच्छ भारत” विषय पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसमें समूह A के प्रतिभागी प्रथम स्थान पर रहे।समूह B एवं समूह E के प्रतिभागी संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं समूह C एवं समूह D के प्रतिभागी संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहे। इसी दिन एक मेंहदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेविका कृति गुप्ता ने हिस्सा लिया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया ।वहीं 15 मार्च को को स्वयं सेवकों के बीच “जल संरक्षण” विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न इकाइयों के सात प्रतियोगीयो ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में दिव्यांश यादव प्रथम स्थान, संजना जायसवाल द्वितीय स्थान, साहिल शर्मा एवं जन्मेजय यादव संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर रहे।वहीं 16 मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के विजेता प्रतियोगी स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को प्रोत्साहन स्वरुप स्मृति चिन्ह् एवं प्रमाण – पत्र का वितरण किया गया। स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक सचिव/प्रबंधक के जन्म शताब्दी कार्यकमों को लेकर प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि आगे भी कालेज परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन का क्रम जारी रहेगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / पीजी कालेज संस्थापक सचिव के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र वितरित
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
गाजीपुर) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली गाजीपुर पर वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसका …