Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / राम आजाद दास इंटर कालेज, सादुल्लहपुर, गाजीपुर में निःशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर में 104 मरीजो का हुआ इलाज

राम आजाद दास इंटर कालेज, सादुल्लहपुर, गाजीपुर में निःशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग परामर्श शिविर में 104 मरीजो का हुआ इलाज

गाजीपुर। निशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग एवं निःसंतान दंपत्ति के लिए परामर्श शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर जे०पी० मल्टीस्पेश्यलिटी हॉस्पिटल एवं अथर्व इंफर्टिनीटी सेंटर,फरीदपुर,वाराणसी के तत्वाधान में श्री महंत राम आजाद दास इंटर कालेज, सादुल्लहपुर, गाजीपुर मे आयोजित किया गया। शिविर में मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दवा का वितरण कराया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या यादव पूर्व सीनियर रेजिडेंट, बी एच यू एवं अन्य चिकीत्सक टीम द्वारा स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श दिया गया। कुल 104 मरीजों में सर्वाधिक 47 महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं पाई गई, 16 महिलाओं में पी०सी०ओ०डी०, 8 महिलाओं में फाइब्रॉराइड तथा 14 मरीजों में ल्यूकोरिया, कुछ मरीजो में बांझपन प्रेगनेंसी के दौरान ब्लडप्रेशर एवं रक्त की कमी आदि समस्याएं देखी गई एवं उचित परार्मश तथा दवा वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कुछ पुरुष मरीजों का lइलाज हेतु परामर्श दिया गया।प्रसुति पूर्व सलाह व गर्भावस्था के दौरान खानपान, सावधानियां संबंधी जानकारी का भी लाभ गर्भवती महिलाओं को मिला। जानकारी देते हुए डॉ संध्या ने बताया कि पी०सी०ओ०डी० के कारण महिलाओं में बांझपन, अनियमित महावारी एवं मोटापा की समस्याएं होती हैं। शिविर में पूर्व प्रधान जितेंद्र यादव, जगदीश यादव, शेषनाथ बिंद, प्रबंधक अमित यादव, कमलेश पांडेय, दिनेश यादव, दूधनाथ राजभर, बहादुर विश्वकर्मा आदि बड़ी संख्या में गढ़मान्य नागरिक उपस्थित थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …