गाजीपुर। जिला पंयायत अध्यक्ष सपना सिंह नंदगंज क्षेत्र के सौरी ग्राम निवासी शहीद संजीव पांडेय के पैतृक आवास पर जाकर श्रद्धांजलि दी। शोकाकुल परिजनों से मिलकर उन्हे ढाढस बधाया और कहा कि भगवान अपने श्रीचरणों में शहीद को स्थान दें और इस दुख का सहने में परिजनों को शक्ति प्रदान करे। शहीद संजीव पर गाजीपुर को गर्व है। शहीद के परिजनों के साथ भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता खड़ा है।
