गाजीपुर। जेपी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल एवं अर्थव इन्फर्टीलिटी सेंटर फरीदपुर सारनाथ वाराणसी की डा. संध्या यादव ने बताया कि 20 मार्च को प्रात: 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक श्रीमहंत राम आजामद दास इंटर कालेज सादुल्लाहपुर गाजीपुर में नि:शुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग, निसंतान दंपत्ति के लिए फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है। इस कैम्प में महावारी संबंधित अनियमितताएं एवं परेशानी, बच्चे का बार-बार खराब होना, प्रसूति के पूर्व सलाह, गर्भाशय में गांठ एवं सूजन, गर्भावस्था के दौरान खानपान, सावधानियां, बाझपन, रजोनिवृत्ति संबंधित जानकारी, बच्चेदानी का बाहर आना आदि समस्याओं का उपचार किया जायेगा। पंजीकरण कराने के लिए मोबाइल नम्बर 9869192114 पर संपर्क करें।
