गाजीपुर। यादव समाज सेवा संस्था चैरिटेबल ट्रस्ट मिरा भाईदर शहर मुंबई में बिरहा सम्राट पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव का भव्य स्वागत हुआ। हजारों की संख्या में यदुवंशियों तथा अन्य समाज के लोगों ने पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव का स्वागत किया। स्वागत से गदगद पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, दलितों और बेसहारों की हितैषी है। समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में जो गंगा-जमुनी तहजीब के तहत विकास कार्य किया है आज वह सबके जुबान पर है। उत्त्र प्रदेश में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल में यूपी का सर्वांगिण विकास किया है। भाजपा सरकार सपा सरकार के विकास कार्यों को अपना कार्य बताकर अपनी पीठ थपथपा रही है। महाराष्ट्रा में भी पिछड़े समाज का हित व विकास केवल सपा ही कर सकती है। आयोजक उमेश यादव ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि समाजवादी झंडे के तले साइकिल से हर घर में जायेंगे और सपा के नीतियों को बतायेंगे। आये हुए अतिथियों का स्वागत रामचरन यादव ने किया।
