गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर तकनीकी शिक्षा अनुसंधान संस्थान (टेरी) के सभागार में चंद्रकांत यादव जिला युवा कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता में Y 20 के अंतर्गत युवाओं का जनपद स्तर पर चयन हेतु भाषण प्रतियोगिता कराई गई जिसका विषय स्वास्थ्य कल्याण एवं खेल था स इस प्रतियोगिता में 80 प्रतिभागी शामिल हुए स जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने Y 20 कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि राज्य स्तर पर 24 मार्च 2023 को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में होने वाली प्रतियोगिता हेतु विदुषी सिंह एवं अनुराग चतुर्वेदी को चयनित किया गया स 6 अप्रैल 2023 को आईआईटी कानपुर के लिए रूद्र प्रताप सिंह एवं निशा कुशवाहा को चयनित किया गयास निर्णायक की भूमिका में कमला प्रसाद गुप्ता सहायक प्रोफेसर, दुर्गेश कुमार सिंह सहायक प्रोफेसर ,डॉ अमित प्रताप आदि रहेस इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खुशबू वर्मा ,राहुल,सौरभ आदि लोग उपस्थित रहे स कार्यक्रम का संचालन के पी गुप्ता ने किया ।
Home / ग़ाज़ीपुर / भाषण प्रतियोगिता में विदुषी सिंह, अनुराग चतुर्वेदी, रूद्रप्रताप सिंह व निशा कुशवाहा का हुआ चयन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर कठवां मोड़ पहुंची धम्म चारिका पद यात्रा, बोलें भंते-पंचशील से होगा विश्व का कल्याण
गाजीपुर। आज के समय में बुद्ध का संदेश मानव जीवन के लिए पूरे दुनिया में …