गाजीपुर। डॉ. राममनोहर लोहिया पीजी कालेज झोटारी जलालाबाद, दुल्लहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक लालजी यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्र-छात्राओ को संबोधित करते हुए लालजी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थियो का मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंय सेवक अपने जीवन में आने वाली सभी कठिनाईयो का मुकाबला दृढ़ता से करते है। राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियो को समाज से जोड़ता है, उन्हे अनुशासित एवं संयमित बनाता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओ ने वीर अब्दुल हमीद पार्क धामूपुर का सफाई कार्य किया।
