गाजीपुर। गोपीनाथ पीजी कालेज देवली बहादुरगंज की तरफ से चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आज समापन हुआ। इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास पर जोर दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीसीएसके पीजी कालेज मऊ के सेवानिवृत्त प्राध्यापक व पूर्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुलचंद व विशिष्ट अतिथि बिन्देशवरी महाविद्यालय के प्रबंधक जयवर्धन सिंह एंव राजेशवर महाविद्यालय के प्रबंधक रामजी पांडेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। एनएसएस की छात्रा सौम्या सिंह एवं आराधना व पूजा यादव ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम एनएसएस के लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे-उठे के साथ प्रारंभ हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. मूलचंद ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है। इसके द्वारा छात्र-छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभव छात्र-छात्राओं एवं मुख्य अतिथि के साथ साझा किए। इसके बाद एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा नारी शिक्षा, पर्यावरण पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसके द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र-छात्राओं से प्रेरित होकर एक अनपढ़ महिला के अंदर पढ़ने की इच्छा शक्ति उत्पन्न होने का मंचन किया गया।इस अवसर पर कालेज संरक्षक राकेश तिवारी ने एनएसएस शिविर से सिखे हुए गुणों को अपने जीवन में उतारने पर बल दिया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली व डाॅ वेद प्रकाश तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वाइस प्राचार्या डॉ. अंजना तिवारी, चीफ प्राक्टर डॉ. गिरिश चंद, एचआर डॉ. चन्द्रमणि पांडेय आदि समेत कालेज के समस्त प्राध्यापकगण मौजूद रहे।