गाजीपुर। भुडकुड़ा थाना क्षेत्र के जखनियां गांव स्थित साबिर यस अली नेशनल प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में आज अहमदाबाद गुजरात की कंपनी सुजुकी मोटर्स के सुनील कुमार ने 160 आईटीआई के विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद इंटरव्यू लिया। जिसमें सारे विद्यार्थियों को नौकरी देने के लिए आवेदन फार्म भी लिया गया। इस मौके पर कंपनी के कैरियर एचार्य सुनील कुमार ने बताया कि बेरोजगारी दूर करने के लिए मारुति सुजुकी रोजगार के अवसर खोला है ।जिसमें 21000 मानदेय में रखा जाएगा। जिसमें 160 विद्यार्थियों का चयन किया गया तथा जिले के गाजीपुर में भी 17 मार्च को आदर्श आईटीआई कॉलेज में चयन किया जाएगा। जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट लेकर शामिल हो सकता है। इस मौके पर प्रबंधक अमीर अली धर्मवीर भारद्वाज अमरनाथ यादव संदीप कुमार गोविंद पटेल शेर बहादुर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
