Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / वियतनाम में सम्‍मानित होकर स्‍वदेश लौटने पर गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डा. सुधा त्रिपाठी का हुआ भव्‍य स्‍वागत

वियतनाम में सम्‍मानित होकर स्‍वदेश लौटने पर गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्या डा. सुधा त्रिपाठी का हुआ भव्‍य स्‍वागत

गाजीपुर। वियतनाम में सम्‍मानित होकर स्‍वदेश वापस लौटने पर गोपीनाथ पीजी कालेज देवली सलामतपुर बहादुरगंज गाजीपुर की प्राचार्या डा. सुधा त्रिपाठी का लाल बहादुर शास्‍त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी पर भव्‍य स्‍वागत हुआ। गणमान्‍य नागरिकों ने उन्‍हे पुष्‍प गुच्‍छ देकर उनका सम्‍मान व स्‍वागत किया। स्‍वागत से गदगद डा. सुधा त्रिपाठी ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि इंसान को अपना कार्य ईमानदारी से करना चाहिए। परिश्रम से ही हर लक्ष्‍य पाया जा सकता है। उन्‍होने कहा कि हमारा शुरु से ही उद्देश्‍य था कि ग्रामीण अंचल के लड़कियों को शिक्षा में आगे बढ़ाना है। यह कार्य में आजीवन करती रहूंगी। क्‍योंकि एक लड़की के शिक्षित होने से परिवार के साथ-साथ समाज भी शिक्षित होता है। जिस देश में लड़कियां शिक्षित हैं वह देश विकास के बुलंदियों पर है और जहां की लड़कियों अशिक्षित हैं वह देश हर मामलों में पीछे है। मोदी और योगी सरकार लड़कियों के शिक्षा के बारे में बेहतर कार्य कर रही है इसलिए वह बधाई के पात्र हैं। एयरपोर्ट पर प्रभाशंकर त्रिपाठी, डा. वेदप्रकाश, डा. अंजना त्रिपाठी, डा. चंद्रमणि, सैय्यद जफर, मुनौवर अली, जगदम्‍बा आदि लोगों ने स्‍वागत किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …