गाजीपुर। योगी सरकार में जीरो टालरेंस की नीति की पारदर्शीता अब जमीन पर दिखने लगी है। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के डंडे की हनक गाजीपुर जिले में गुंज रहा है। इसी क्रम में विद्युत वितरण खंड प्रथम लालदरवाजा कार्यालय के अंतर्गत उप खंड कार्यालय कासिमाबाद और उप खंड मरदह के एसडीओ को मुख्य अभियंता वाराणसी ने चार्जशीट दिया है कि झटपट पोर्टल पर पेंडिंग मामलों का निस्तारण समय से क्यों नही हुआ है। मुख्य अभियंता वाराणसी कार्यालय ने बताया कि कासिमाबाद विद्युत उपखंड के एसडीओ संजीव भाष्कर और मरदह विद्युत उपखंड के एसडीओ संतोष चौधरी ने निर्धारित समय में झटपट योजना के तहत पोर्टल पर आवेदन किये गये कनेक्शन के प्रार्थना पत्रों पर जानबूझकर विलंब किया जा रहा है जो संदेश के घेरे में है इसलिए उनको कई बिंदुओं पर चार्जशीट दी गयी है। इस बात की पुष्टि विद्युत वितरण खंड प्रथम के कार्यालय के अधिकारियों ने भी किया है। सूत्रों ने बताया कि यह विलंब केवल ध्नउगाही में किया जा रहा है जिससे उपभोक्ता आये और प्रसाद चढ़ाये और आशीर्वाद में कनेकश्न ले जाये।
Home / ग़ाज़ीपुर / कासिमाबाद व मरदह विद्युत उपखंड के एसडीओ के घोर लापरवाही पर मुख्य अभियंता ने दिया चार्जशीट
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …